वाहन की टक्कर से घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत
Shahjahnpur News - खुटार में एक व्यक्ति संतोष कुमार, जो घरेलू सामान खरीदने निकले थे, को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया और फिर लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के...
खुटार। खुटार में बुधवार शाम घरेलू सामान खरीदने घर से निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल की लखनऊ इलाज के दौरान मौत हो गई। खुटार के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार बुधवार शाम 6 बजे घरेलू सामान खरीदने घर से मार्केट के लिए पैदल निकले थे। खुटार बंडा रोड पर शराब भटठी के पास किसी वाहन ने संतोष कुमार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को मेडिकल कालेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में हालत में सुधार न पर होने पर संतोष कुमार को लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घायल को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह 7 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।