Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident in Jalalabad Homeguard s Son Dies in Bike Collision

हादसे में होमगार्ड के बेटे की मौत, उसका दोस्त जख्मी

Shahjahnpur News - जलालाबाद के बरेली रोड पर बाघपुर गांव के मोड़ पर शुक्रवार रात एक हादसे में होमगार्ड के बेटे संजय की मौत हो गई। संजय बाइक पर अपने दोस्त अटल के साथ था जब किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। संजय की उम्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में होमगार्ड के बेटे की मौत, उसका दोस्त जख्मी

जलालाबाद, संवाददाता। बरेली रोड पर बाघपुर गांव की मोड़ पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। किसी वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार होमगार्ड के बेटे की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के बरुआरी गांव निवासी होमगार्ड धर्मपाल की थाने में ड्यूटी चल रही है। उनके बेटे संजय की उम्र तकरीबन 26 साल थी। संजय चेयरमैन शकील अहमद के कोल्ड स्टोरेज पर काम करता था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे संजय अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त अटल के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था। बरेली रोड पर स्थित बाघपुर मोड़ के सामने किसी वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। उसका दोस्त अटल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अटल को सीएचसी भेजा। वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजन शव को देख बिलख पड़े। साथ में आए लोगों ने परिजनों को संभाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें