Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Farmer Dies After Falling from Tractor in Shahjahanpur

गड्ढे की वजह से ट्रैक्टर से गिरे ग्रामीण की मौत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शुक्रवार रात गड्ढे की वजह से ट्रैक्टर से गिरकर ग्रामीण सोनपाल की मौत हो गई। वह आलू लेकर जलालाबाद मंडी गया था। पुलिया के पास गिरने के बाद ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। सोनपाल की उम्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
गड्ढे की वजह से ट्रैक्टर से गिरे ग्रामीण की मौत

शाहजहांपुर, संवाददाता। कलान-बदायूं मार्ग पर मिर्जापुर थाने से थोड़ी दूरी पर स्थित पुलिया के पास शुक्रवार रात हादसा हो गया। गडढे की वजह से ट्राली से गिरा ग्रामीण पहिए के नीेचे आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि मिर्जापुर के भरतापुर चिकटिया गांव निवासी सोनपाल की उम्र तकरीबन 40 साल थी। वह खेतीबाड़ी करता था। शुक्रवार को सोनपाल चालक के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से आलू लेकर जलालाबाद मंडी गया। वहां आलू बेचने के बाद घर के लिए चल दिया। परिजनों ने बताया कि देर रात जैसे ही वह थाने से थोड़ी दूरी पर स्थित पुलिया के पास पहुंचा। तभी गडढे की वजह से सोनपाल ट्रैक्टर से नीचे गिरा। उसके पहिए से दबने की वजह से सोनपाल की मौत हो गई। सोनपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोेकर हाल बेहाल हो गया। खबर सुन मौके पर पहुंचे नाते-रिश्तेदार शव को देख बेसुध हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें