Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Young Student in Shahjahanpur

पेपर देने जा रहा युवक हादसे में घायल, इलाज के दौरान मौत

Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में पेपर देने के दौरान एक युवक बृजेश की बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 20 साल का था और ग्रेजुएशन कर रहा था। हादसा 13 जनवरी को हुआ जब टैंपो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 16 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। पेपर देने जाने के दौरान हादसे में घायल हुए युवक की बरेली के एक निजी अस्पताल से तीसरे दिन बाहर ले जाते समय मौत हो गई। बुधवार की रात परिजन शव को लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कलान थाना क्षेत्र के भर्रामई गांव निवासी बृजेश की उम्र तकरीबन 20 साल थी। वह ग्रेजुएशन कर रहा था। परिजनों के अनुसार, 13 जनवरी को वह पेपर देने के लिए मिर्जापुर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान मिर्जापुर थाना क्षेत्र में जरियनपुर से बदायूं रोड पर हादसा हो गया। टैंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा। सूचना पर पहुंचे परिजन बृजेश की गंभीर हालत को देखते हुए बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा था। परिजनों ने बताय कि हालत में कोई सुधार न होने पर बृजेश को बाहर लिए जा रहे थे, कि उसकी सांसें टूट गईं। मृतक बृजेश पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर था। तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है। बृजेश की मौत से उसके माता-पिता भाई-बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें