Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of NC Student in Madanapur

स्कूल से घर लौट रहे एनसी के छात्र की हादसे में मौत

Shahjahnpur News - मदनापुर के बुधवाना रोड पर फाजिलपुर मंदिर के पास एक हादसे में एनसी के छात्र भूपेंद्र सिंह की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। वह स्कूल से लौट रहा था, जब तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारी। घायल छात्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल से घर लौट रहे एनसी के छात्र की हादसे में मौत

मदनापुर में बुधवाना रोड पर स्थित फाजिलपुर मंदिर के पास शनिवार को हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रहे एनसी के छात्र की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मदनापुर थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी श्यामपाल सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह की उम्र तकरीबन छह साल थी। भूपेंद्र सिंह क्षेत्र के ही एसएस पब्लिक स्कूल में एनसी का छात्र था। शनिवार की सुबह छात्र रोजाना की तरह स्कूल गया और दोपहर करीब एक बजे छुटटी होने के बाद बच्चों के साथ वापस घर के लिए लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने छात्र भूपेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। हादसे को देख लोग दौड़ पड़े। छात्र के परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल छात्र को लेकर सीएचसी गए। वहां प्राथमिक उपचार कर छात्र को मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में छात्र की सांसें टूट गईं। जिससे छात्र के परिवार में कोहराम मच गया। मां नीरज देवी रोते-रोते बेहोश हो गई। गांव की महिलाओं ने उन्हें संभाला। परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर पर था। इस मामले में मृतक के दादा हेमराज सिंह की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस बाइक सवार का पता लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें