Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Middle-aged Man in Khutar-Banda Road Incident

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Shahjahnpur News - खुटार-बंडा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 50 वर्षीय जगतपाल गुप्ता की मौत हो गई। घटना के बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 20 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on

खुटार, संवाददाता। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत हो गई है। यह हादसा खुटार-बंडा रोड पर कबाड़ के पास हुआ। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर आ गए।

नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी जगतपाल गुप्ता (50) लोहा, प्लास्टिक आदि सामान खरीदने के लिए गांव-गांव फेरी लगाने का काम करते थे। रविवार को जगतपाल गुप्ता फेरी लगाकर बाइक ठेली से वापस घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे खुटार-बंडा रोड पर कबाड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक ठेली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक ठेली पर सवार जगतपाल गुप्ता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को खुटार सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने हालत नाजुक देख घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में जगतपाल गुप्ता ने दम तोड़ दिया। जगतपाल की पत्नी रिंकी देवी, पुत्री कोमल, लवी, चांदनी, भूरा , पुत्र निखिल का रो-रोकर हाल बेहल हो गया। सबसे बड़ी पुत्री कोमल की शादी हो चुकी है। परिजन बोले: अब कैसे होगी बेटियों की शादी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें