चीनी मिल से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत
जिला लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र में एक युवक संजय कुमार की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। संजय चीनी मिल में मजदूरी करता था और शनिवार रात ड्यूटी से लौटते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर...
जिला लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र में हुए हादसे में घायल युवक की शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी संजय कुमार की उम्र तकरीबन 35 साल थी। संजय अजबापुर चीनी मिल में मजदूरी करता था। शनिवार रात ड्यूटी से पैदल घर की ओर आ रहा था। चीनी मिल से कुछ ही दूरी पर किसी वाहन ने संजय को टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल संजय को पसगवां सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार का घायल संजय को राजकीय मेडिकल कालेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। स्टाफ ने शव को मॉरचरी में रखबा दिया। रविवार सुबह चौक कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि संजय चीनी मिल में मजदूरी कर पत्नी और तीन बच्चों का पालन-पोषण करता था। उसके बाद खेतीबाड़ी नहीं है। परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।