Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Groom s Father in Lakhimpur Kheri

संशोधित::बेटी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के उचौलिया में हुए एक हादसे में हरदोई जिले के पिहानी निवासी परसेनजीत की मौत हो गई। वह अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे थे। बाइक से घर लौटते समय एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित::बेटी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

जिला लखीमपुर खीरी के उचौलिया में हुए हादसे में जिला हरदोई के पिहानी के रहने वाले ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण अपनी ननिहाल बेटी की शादी का निमंत्रण देकर घर लौट रहा था। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला हरदोई के थाना गोपामऊ के कल्याणी तेगबागपुर गांव निवासी परसेनजीत की उम्र तकरीबन 39 साल थी। उनकी बेटी रागिनी की शादी 22 मई को होना है। इसलिए उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी के कार्ड छप गए थे। परसेन जीत बुधवार को शादी का निमंत्रण देने के लिए जिला लखीमपुर खीरी के थाना उचौलिया क्षेत्र के शंकरपुर गांव में अपनी ननिहाल आए थे। शादी का निमंत्रण देने के बाद परसेनजीत बुधवार शाम बाइक से वापस घर जाने के लिए चल दिए। रास्ते में उन्होंने उचौलिया के पास पैट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाया और फिर अपने घर के लिए चल दिए। इसी दौरान पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में परसेनजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कालेज भेजा। जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। रमाकांत ने बताया कि भाई परसेन जीत मजदूरी कर गुजर बसर करता था। परसेनजीत की मौतसे उनकी बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पत्नी सुमन बेहाल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें