Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Elderly Man in Hardoi While Fetching Medicine

दवा लेकर लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर, मजदूर पिता की मौत

Shahjahnpur News - हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय रामलड़ैते, अपने बेटे अनुज के साथ दवा दिलाने गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
दवा लेकर लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर, मजदूर पिता की मौत

दबा दिलाने आए बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गयी। हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के भुड़बा गांव निवासी 55 साल के रामलड़ैते पुत्र कलेक्टर, रविवार सुबह अपने बेटे अनुज को दवा दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से हरदोई गए थे। इलाज कराने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे कि, शाहाबाद थाना क्षेत्र के ककरघटा गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी पहुंचाया, जहां से रामलड़ैते की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने शाम करीब छह बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी। परिजनों ने बताया कि मजदूरी करके परिवार चलाते थे। रामलड़ैते के परिवार में पत्नी संता और पांच बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें