वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल
Shahjahnpur News - रोजा में निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे के पास मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों को टक्कर मार दी। गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक फरार हो गया।...

रोजा, संवाददाता। रोजा की हांडा कालोनी के पास निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे के पास मंगलवार शाम किसी वाहन ने पैदल घर जा रहे दो युवक को पीछे से टक्कर मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मंगलवार शाम अहमदपुर निवासी 23 वर्षीय गोविंद अपने दोस्त प्रेम सागर के साथ घर जा रहा था, तभी निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेम सागर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पीआरवी दोनों को मेडिकल कालेज ले गई। जहां गोविंद के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। प्रेम सागर का इलाज शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। गोविंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।