शिकायतों के बाद भी जाम से नहीं मिल रही लोगों को निजात
Shahjahnpur News - तिलहर में घंटों का जाम नगरवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। ट्रैफिक प्लान लागू नहीं होने से लोगों को असुविधा हो रही है। विशेष रूप से स्कूलों की छुट्टी के समय छात्रों को परेशानी का सामना करना...
तिलहर। नगर में कई जगह लगने वाला घंटो का जाम नगर के लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। ट्रैफिक प्लान के लिए कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। बीते कुछ दिनों से पुलिस का ट्रैफिक प्लान नगर में लागू नहीं हुआ जिस कारण रोजाना नगर जाम से जूझ रहा है। इसके बावजूद अधिकारी जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ट्रैफिक प्लान नहीं बना रहे हैं जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है। हाल इतना बुरा है कि गुरुवार को बिरियागंज बाजार मे एसबीआई मार्ग तक ट्रैक्टर ट्रालियों एवं वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस जाम से बचने के लिए कई वाहनों ने नगर के अन्य मार्गो से निकले तो इन मार्गों पर भी जाम लग गया। इसी दौरान कॉलेज एवं स्कूलों की छुट्टी होने के कारण जाम में स्कूली छात्र छात्राएं फंस गए जिन्हें काफी असुविधा हुई। व्यापारी रितेश कुमार सिंह चंदेल, सौरभ गुप्ता रवि, गौतम गुप्ता, विनोद सेठी विक्की, अमित अग्रवाल आदि ने कहा कि अधिकारी जाम जैसी विकराल समस्या को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। स्टेट बैंक वाले मार्ग पर प्रतिदिन घंटों का जाम लगता है फिर भी इस ओर कोई भी अधिकारी नहीं देख रहा। बीते कई दिनों से लगने वाले जाम को लेकर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा अधिकारियों से ट्रैफिक प्लान लागू करने की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। वहीं सबसे अधिक स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के बच्चों को परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।