बाजार में आए बड़े वाहनों से मुख्य बाजार में घंटों लगा जाम
तिलहर के मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आने से घंटों जाम लगा। जाम में फंसे लोग परेशान रहे और प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते रहे। पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। स्थानीय लोगों का कहना...
तिलहर, संवाददाता। मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आ जाने से कई जगह घंटो जाम लगा। जाम में फंसे लोग परेशान हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते रहे। जाम की सूचना पुलिस को देने के बावजूद भी कोई भी पुलिसकर्मी जाम खुलवाने नहीं आया।
मंगलवार की दोपहर नगर की मुख्य बाजार में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली, कार, बैलगाड़ी आदि के आने से मुख्य बाजार चौराहे, बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट जाम लग गया। लगभग 2 घंटे तक लगे जाम में फंसे लोग परेशान रहे। जाम में फंसे लोगों में अपने अपने वाहन निकालने को लेकर कई बार नोकझोंक भी हुई। जाम लगने की शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस सहित अन्य अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और मौके पर न ही कोई पुलिस कर्मी पहुंचा। लोगों का आरोप है कि कुछ दिनों से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है। बड़े वाहनों के बाजार में आने पर पहले जहां प्रतिबंध था वहीं अब कोई भी प्रतिबंध नहीं है जिस कारण प्रतिदिन जाम लगता है।
लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत जब पुलिस से की जाती है तो पुलिस उल्टा ही व्यापारियों को दोष देकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाती है। चीनी मिल के चलने से गन्ने से भरे वाहन बाजार में आते हैं और जाम लगता है जिस कारण लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है। फिलहाल प्रतिदिन लगने वाला जाम लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है जिस ओर अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।