Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTractor-Trolley Hits Bike Kills One Kanwariya Injures Another in Farrukhabad

मोहम्मदी रोड पर हादसे में एक कांवड़िया की मौत, दूसरे का पैर टूटा

Shahjahnpur News - मोहम्मदी रोड पर मछेसा गांव के पास शुक्रवार रात ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में एक कांवड़िया की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 17 Aug 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

मोहम्मदी रोड पर मछेसा गांव के पास शुक्रवार की रात हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटी काशी गोला से वापस लौट रहे कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि दूसरा कांवड़िया घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल कांवड़िया को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जिला फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के उगरपुर गांव निवासी रमेशचंद्र के बेटे अश्वनी मिश्रा उर्फ अनुपम की उम्र तकरीबन 22 साल थी। वह अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ रविवार सुबह पंचाल घाट पहुंचा। वहां स्नान कर जल भरने के बाद बाइक से जिला लखीमपुर खीरी की छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुआ। रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों जलाभिषेक कर छोटी काशी गोला से वापसी कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मदी रोड पर मछेसा गांव के पास उसकी बाइक में ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में दोनों कांवड़ियों को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डाक्टर ने अश्वनी को मृत घोषित कर मॉरचरी में रखवा दिया। अभिषेक का उपचार कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया। हादसे में उसका पैर टूट गया। साथ ही पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना भिजवाई। शनिवार सुबह मेडिकल कालेज पहुंचे परिजन अश्वनी के शव को देख बिलख पड़े। वहीं, डाक्टरों की हड़ताल के चलते परिजन घायल अभिषेक को लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें