वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक मोहम्मद सईद की मौत हो गई। वह सुबह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी इंदरपुर मोड़ के पास उसे टक्कर लगी। घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया...

मीरानपुर कटरा। हाईवे पर ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत हो गयी है। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हाइवे पर कटरा के पास टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। आलमपुर निवासी मोहम्मद सईद 40 पुत्र शादी खां ट्रैक्टर ट्राली लेकर सुबह हाईवे पर जा रहा था। गांव इंदरपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी और निकल गया। ट्रैक्टर चालक मोहम्मद सईद बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी भेजा। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन खबर पाकर रोते बिलखते पहुंचे।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग नहीं लग सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।