बाघ ने गाय को बनाया निवाला, किसानों में दहशत
Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र में बाघ की लगातार चहल कदमी से किसान और ग्रामीण परेशान हैं। वन विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचता। रविवार को एक बाघ ने गन्ने के खेत में एक गोवंशीय पशु को...
खुटार। खुटार क्षेत्र में लगातार बाघ की अलग-अलग जगहों में चहल कदमी देखी जा रही है। सूचना के बावजूद भी कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचता है। इससे ग्रामीण व किसानों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे क्षेत्र के गांव निहालपुर ट्यूवेल संख्या 17 के पास एक गोवंशीय पशु को बाघ ने अपना निवाला गन्ने के खेत में खीचकर बना डाला। पड़ोस खेतों में गन्ना छील रहे किसानों की नजर बाघ पर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिससे बाघ गन्ने के खेत में चला गया। खुटार कस्बे के मोहल्ला राय टोला निवासी वीरपाल, नन्हेंलाल, प्रकाश, राजपाल, शिवकुमार ने बताया कि वह लोग पड़ोस में ही गन्ने की छिलाई कर रहे थे, कि राय टोला निवासी भज्जू सक्सेना के खेत में खड़े गन्ने के पास एक गाय को बाघ गन्ने में खींच ले गया। हल्ला मचाने पर बाघ छोड़कर गन्ने के खेत के अंदर चला गया। किसानों का कहना है कि निहालपुर में आए दिन बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है, वह लोग इस समय गन्ने की छिलाई करने से भी डर रहे हैं। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई भी वन कर्मी मौके पर आने की जरूरत नहीं समझता है। कुछ ही दूरी पर जंगल है। खेतों में काम करने से डर लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।