मलूकपुर में दिखा बाघ, किसान खेतों से भागे
खुटार क्षेत्र में किसानों में बाघ की मौजूदगी से भय का माहौल है। गुरुवार को मलूकपुर के किसान खेत में घास काटने गए थे, तभी बाघ को देख लिया। इससे किसान भाग गए और वन विभाग की अनदेखी पर नाराज़गी जताई। वन...
खुटार क्षेत्र में आए दिन बाघ की लोकेशन अलग-अलग जगह पर देखी जा रही है। जिससे खेतों में काम करने वाले किसान भयभीत हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत खंडसार के मजरा मलूकपुर में खंडसार के किसान अपने खेतों में घास काटने निकले वह जैसे ही खेत पर पहुंचे कि पास में ही खड़े गन्ने के खेत से बाघ निकलता हुआ दिखाई दिया। जिससे किसानों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया व पास पड़ोस खेतों में काम कर रहे किसान बाघ की दहशत से खेतों में काम करना बंद कर दिया और गांव की तरफ भाग गए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से अलग-अलग जगह पर बाघ देखा जा रहा है, लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचता है और न ही बाघ को खदेड़ने के लिए कोई वनकर्मी पहुंचता है, जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उधर खुटार वन क्षेत्राधिकार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मलूकपुर में बाघ होने की सूचना उन्हें नहीं मिली है, यदि बाघ की लोकेशन क्षेत्र में मिल रही है तो टीम को भेज कर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।