Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTiger Sighting in Khutar Area Causes Panic Among Villagers

चांदपुर कोल्हूगाढ़ा मार्ग पर दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। चांदपुर गांव के रामजी वाजपेई ने बाघ को खेत से सड़क पार करते हुए देखा। ग्रामीणों ने बाघ को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वनकर्मियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 14 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

खुटार। खुटार क्षेत्र में आए दिन अलग-अलग स्थानों पर बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है, ग्रामीण खेतों में काम करने से भी डर रहे हैं। क्षेत्र के गांव चांदपुर से कोल्हूगाढ़ा जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे चांदपुर गांव निवासी रामजी वाजपेई अपने खेत से घर जा रहे थे, कि चांदपुर गांव के बाहर बने यज्ञशाला के पास बाघ एक खेत से निकलकर रोड पार करते हुए दिखा, जिससे रामजी वाजपेई घबरा गए। बाघ जब रोड पार कर दूसरे खेत में खड़े गन्ने में चला गया, तब जाकर उन्होंने गांव की तरफ दौड़ लगाकर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिस पर कई ग्रामीण लाठी डंडा व टार्च की रोशनी डालते हुए मौके पर पहुंचे और बाघ को गांव के किनारे से खदेड़ने का प्रयास किया। उधर ग्रामीणों ने वनकर्मियों को सूचना दी, लेकिन सूचना के बावजूद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें