Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThree-Year-Old Girl Found at Bank After Being Separated from Family

बैंक में अचानक आ गई बच्ची, परिजनों को खोजने में जुटी रही पुलिस एवं लोग

Shahjahnpur News - तीन साल की एक बच्ची अचानक बैंक ऑफ बड़ौदा आ गई और अपने परिजनों से बिछड़ गई। बैंक के कर्मचारियों और पुलिस ने काफी प्रयास किए और अंततः बच्ची के परिजनों का पता लग गया। बच्ची को उसके पिता विजय सिंह को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 10 Jan 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on

तिलहर। तीन साल की एक बच्ची अपने परिजनों से बिछड़कर अचानक बैंक ऑफ बड़ौदा आ गई। कर्मचारियों ने बच्ची के परिजनों को काफी खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस एवं लोगों की काफी मशक्कत के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया इसके बाद बच्ची को परिजनों को दे दिया गया। गुरुवार की दोपहर अचानक बैंक ऑफ बड़ौदा में आई दो महिलाओं के साथ लगभग तीन वर्षीय एक बच्ची बैंक के अंदर आ गई। महिलाएं जब जाने लगी तो वहाँ के कर्मचारियों ने बच्ची को ले जाने को कहा जिस पर उन महिलाओं ने बच्ची उनकी नहीं होने की बात कहीं तो बैंक में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बच्ची के परिजनों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे सहित मोहल्ले में कई जगह पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कर्मचारियों एवं लोगों के प्यार के कारण बच्ची बैंक में ही खेलती रही।

इसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने भी कई मोहल्लों में संपर्क किया, सोशल मीडिया पर बच्ची के फोटो डाले लेकिन फिर भी लगभग चार घंटे तक बच्ची के परिजनों की कोई जानकारी नहीं लगी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि मौज़मपुर मोहल्ले में मस्जिद के लाउडस्पीकर से बच्ची के गुम हो जाने की सूचना जारी की गई थी। इस पर पुलिस ने मौजमपुर मस्जिद के लोगों से संपर्क किया तब जाकर बच्ची के परिजनों का सुराग लग सका। बच्ची के पिता धन्यौरा गांव निवासी विजय सिंह भी अपनी बच्ची को काफी खोज रहे थे। विजय सिंह ने बताया कि वह माजमपुर मोहल्ला निवासी अपने साढ़ू नन्हे के घर आए हुए थे जिसके बाद उनकी बच्ची दोपहर में अचानक घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गई थी। पुलिस ने पूरी जानकारी जुटाकर विजय सिंह को उनकी पुत्री सौंप दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें