दो बाइकों के टकराने से तीन घायल
Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र के गांव रजमना निवासी 20 वर्षीय लवकुश और 40 वर्षीय बाबूराम कुशवाहा अपनी बेटी विम्पी के साथ शादी से लौटते समय बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए। 16 वर्षीय कुलदीप भी इस दुर्घटना में शामिल था।...

खुटार क्षेत्र के गांव रजमना निवासी 20 वर्षीय लवकुश अपनी बाइक से 40 वर्षीय बाबूराम कुशवाहा अपनी बेटी विम्पी के साथ अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने मोहम्मदी गए थे। मंगलवार को शादी से वापस आ रहे थे। पुवायां से थाना मोहम्मदी के गांव अकबरपुर निवासी 16 वर्षीय कुलदीप पेपर देकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे जेबां रोड बाईपास के पास दोनों बाइकों की आपस में टक्कर गई। जिसमें छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को सीएचसी लेकर आई, जिसमें रजमना गांव के लवकुश, बाबूराम व छात्र कुलदीप को गम्भीर चोटें आई। गम्भीर छोटे होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।