Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरThree including two women died of corona 102 new infected found

दो महिलाओं समेत तीन की कोरोना से मौत, 102 नए संक्रमित मिले

चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसमें तीन महिलाएं व एक पुरुष हैं। कर्मचारियों ने संक्रमितों के शवों को पीपीई किट में रखकर मॉरचरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 19 April 2021 03:11 AM
share Share

चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसमें तीन महिलाएं व एक पुरुष हैं। कर्मचारियों ने संक्रमितों के शवों को पीपीई किट में रखकर मॉरचरी में रखवाया। कोरोना से मरने वालों के परिवार में कोहराम मच गया। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार होगा। रविवार रात आठ बजे तक आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 102 संक्रमित पाए गए। अगर शनिवार की रात से अब तक देखा जाए तो 240 संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 976 हो गई है। अब तक 134 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

थाना सदर बाजार की उस्मानबाग चौकी क्षेत्र की एक कालोनी निवासी 70 साल के बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें उनकी बहू ने अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। कमजोरी थी। बुखार भी आ रहा था। पुवायां के एक गांव की रहने वाली 35 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें बुखार आ रहा था। पति ने 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही मेडिकल कालेज में भर्ती लखीमपुर खीरी जिले के कस्बा मोहम्मदी के एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें उनकी पत्नी ने दो दिन पहले भर्ती कराया था। उन्हें बुखार आ रहा था। उल्टी हुईं थीं। वहीं, 68 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, लेकिन कोई पुष्टि नहीं हुई है।

====

निर्वाचन कार्यालय का कर्मचारी संक्रमित

= कलक्ट्रेट में नामांकन प्रकि्रया रविवार को भी चली। प्रत्याशी व प्रस्तावकों के अलावा कलक्ट्रेट आने वालों की गेट पर ही खड़ी वैन से कोरोना की जांच कराई जा रही है। रविवार की सुबह जांच में निर्वाचन कार्यालय का कर्मचारी संक्रमित मिला। अधिकारियों को सूचना देने के बाद कर्मचारी को होम क्वारंटीन कर दिया गया।

खुदागंज में दो लोगों को कोरोना हुआ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को 124 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया। यह जानकारी सीएचसी प्रभारी डा. सजर ने दी।

बंडा में एक ही परिवार के पांच संक्रमित

बंडा। एंटीजन किट से की गई जांच में एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सभी को होम क्वारंटीन कर दिश गया। सीएचसी प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि 155 जांचें की गईं। जिसमें एक ढाबा मालिक के परिवार के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए।

पांच प्रत्याशी-प्रस्तावक कोरोना पाजिटिव

मिर्जापुर। नामांकन प्रिक्रिया चल रही है। लोगों की भीड़ लग रही है। प्रत्याशी व प्रस्तावकों की कोरोना की जांच की जा रही है। रविवार को जांच में पांच प्रत्याशी और प्रस्तावक कोरोना पॉजिटिव मिले।

सात लोगों को हुआ कोरोना

= ब्लॉक भावलखेड़ा परिसर में रविवार को 43 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सभी को होम आइसोलेट किया गया। जानकारी डा. अमरीश कुमार ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें