रुपये की जरुरत पड़ी तो खेत से पंपिंग सेट किया चोरी, पकड़े गए
रुपये की आवश्यकता के चलते तीन लोगों ने मिलकर चोरी की। बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुखविन्दर सिंह को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी अंकित और दीपक भाग गए। मनोज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।...
रुपये की जरुरत पड़ी तो तीन लोगों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुधवार को बंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के वाटर पम्पिंग सेट के साथ चोर को दबोचा। कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जनपद में एसपी राजेश एस के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चल रहा है। पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपी को दबोच जेल भेज रही है। बता दें कि 26 नवंबर को ग्राम पटटी छज्जूपुर निवासी मनोज कुमार ने थाने में तहरीर देकर सुखविन्दर सिंह निवासी ग्राम गहलुइया थाना बण्डा, अंकित व दीपक सिंह निवासी देवकली थाना बंडा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना दरोगा सत्यवीर सिंह द्वारा की जा रही थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों ने टीम गठित की थी। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुखविन्दर सिंह को पुलिस ने लालपुर आजादपुर से गिरफ्तार किया। अंकित और दीपक सिंह रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुखविन्दर सिंह ने बताया कि हम लोगों को रुपये की जरुरत थी, इसलिये 22 नवंबर की रात ग्राम कंचनपुर के खेत से अपने दो साथी अंकित व दीपक सिंह के साथ पंम्पिग सेट इंजन चोरी कर खाली पडे़ मकान की चार दीवारी के अन्दर छिपा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।