कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार को धमकी, पुलिस से कार्रवाई की मांग
Shahjahnpur News - निगोही के आदर्श इण्टर कालेज के पास श्यामा वस्त्र भंडार के मालिक आशू खन्ना को रविवार को दुकान के सामने खड़ी कार हटाने के लिए कहने पर कार चालकों ने जान से मारने की धमकी दी। आशू ने पुलिस को शिकायत दी है...

निगोही के आदर्श इण्टर कालेज के पास श्यामा वस्त्र भंडार के मालिक आशू खन्ना को रविवार को दुकान के सामने खड़ी कार हटाने की बात कहने पर कार चालकों ने धमकी दी। आशू खन्ना ने बताया कि, सुबह उनकी दुकान के सामने तीन-चार कार खड़ी थीं, जिससे उनकी दुकान नहीं खुल पाई। जब उन्होंने कार चालकों से वाहन हटाने को कहा, तो वे कुछ देर बाद गाली-गलौज करते हुए दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। आशू ने इस मामले की जानकारी नजदीकी व्यापारियों को दी, जिन्होंने एसओ के सीयूजी और प्राइवेट नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। बाद में आशू ने थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई, और एसआई अहमद अली ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब आशू और अन्य व्यापारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।