Thieves Caught After Attempting Buffalo Theft in Bunda भैंस चोरी करने के आरोप में चालक को जेल भेजा , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThieves Caught After Attempting Buffalo Theft in Bunda

भैंस चोरी करने के आरोप में चालक को जेल भेजा

Shahjahnpur News - बंडा के इदलपुर गांव में 27 मार्च को दो चोर बंजारे बनकर आए और भैंस चोरी करने की कोशिश की। गांव के लोगों ने चालक मुनीश को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन दिन थाने पर बैठाने के बाद उसे जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 30 March 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
भैंस चोरी करने के आरोप में चालक को जेल भेजा

बंडा, संवाददाता। भैंस चोरी करने गए चोर मौके से भाग निकलने के बाद पुलिस ने पिकअप चालक मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने तीन दिन थाने पर बैठाने के बाद चोरी का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया। बंडा क्षेत्र के इदलपुर गांव में 27 मार्च को दो चोर बंजारे बनकर गांव के मुनीश को बंडा चौराहे पर मिले और उन्होंने दो भैंसे किराए पर कहीं बाहर ले जाने की बात कही। देर रात तीनों मकसूदापुर पहुंचे, जहां दोनों चोरों ने मकसूदापुर के अंदर गांव के रामसरन नामक व्यक्ति की भैंस खोलने लगे। आहट पाकर रामसरन नींद से जाग गया। गांव को लोगों ने चालक मुनीश को पकड़ लिया और गांव के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन दिन हवालात रखने के बाद चालक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस असली चोरों से अभी दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।