Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThieves Break Into Empty House in Miranpur Katra Find Little Valuables
स्टेशन कालोनी के बंद मकान के ताले तोड़े
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़ दिए। मकान खाली होने के कारण उन्हें मायूसी हाथ लगी। हकीम नाजिम का घर जिसमें कुछ बच्चों की गुल्लक और चांदी की दो अंगूठियाँ मिलीं। सुबह चौकीदार ने ताले...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 25 Dec 2024 01:11 AM
मीरानपुर कटरा। चोरों ने स्टेशन कालोनी में बंद मकान के ताले तोड़ दिए। मकान खाली होने से चोरों को मायूसी हाथ लगी। रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास कालोनी में हकीम नाजिम का पहली मंजिल पर क्लीनिक और ऊपरी मंजिल पर रिहायश है। परिवार कुछ समय पहले बरेली शिफ्ट हो गया है। सोमवार रात बंद मकान के ताले चोरों ने तोड़ दिए। मकान में कोई कीमती सामान नहीं था। अलबत्ता बच्चों की गुल्लक के कुछ रुपए और चांदी की दो अंगूठी ही चोरों के हाथ लग सकी। सुबह चौकीदार ने ताले टूटे देखकर मकान मालिक को खबर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।