Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThief Arrested After Stealing 10 000 from Bank Queue in India

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Shahjahnpur News - पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में विकास की जेब से 10,000 रुपये चुराए। विकास ने लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया और चोरी के पैसे बरामद कर लिए। आरोपी अर्जुन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 5 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

कलान। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी विकास शुक्रवार को नगर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में रुपए जमा करने के लिए लाइन में लगा था, तभी पीछे से उसकी पेन्ट की पिछली जेब में हाथ डालकर एक युवक ने दस हजार रुपये निकाल लिए। जब उसे जानकारी हुई तो युवक वहां से भाग निकला। विकास ने बैंक में मौजूद लोगों की मदद से शाखा के बाहर युवक को पकड़ लिया और चोरी किए भी बरामद कर लिए। आरोपी युवक अर्जुन उर्फ करन एटा के थाना कोतवाली क्षेत्र के मानपुरी का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें