युवा महोत्सव में गीत और नृत्य से बटोरी खूब तालियां
क्रिएटिव आर्ट गु्रप की ओर से युवा महोत्सव में तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धू रही। इस दौरान प्रतिभागियों ने गीत और नृत्य से तालियां बटोरी। वहीं...
शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद
क्रिएटिव आर्ट गु्रप की ओर से युवा महोत्सव में तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धू रही। इस दौरान प्रतिभागियों ने गीत और नृत्य से तालियां बटोरी। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वालों को अटल रत्न से सम्मानित किया गया।
रविवार को समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दीप जलाकर किया। पीएमजेकेवाई के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू भी साथ रहे। इसके बाद किशोर अवार्ड में प्रतिभागियों ने अपनी आवाज का जादू चलाया। लखनऊ से आई तान्या, कानपुर के सुबोध आर्य, लखनऊ के अजय चौहान, अनुराग, गोरखपुर के आदर्श, पूजा, फैजाबाद से कृष्णा पटेल, रांची से देवा किशोर, भोपाल से पारस श्रीवास्तव और चंडीगढ़ से जस्सी ने स्टार नाइट में किशोर दा को अपने गीतों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शाम में कोरोना काल में उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक गौरव कौशल, सीएचसी जैतीपुर के चिकित्सा प्रभारी डा.लईक अंसारी समेत कई लोगों को अटल रत्न से सम्मानित किया। संचालन प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।