गल्ला आढ़त की दुकान का ताला तोड़ा
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एक गल्ला आढ़त की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर 30 बोरी तिल और नगदी चुरा ली। दुकान के पीछे खेत में अलमारी मिली। आढ़त स्वामी ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने जांच शुरू की। चोरी की कुल...
मीरानपुर कटरा। रसेवन में गल्ला आढ़त की दुकान में लगे शटर के ताले तोड़ कर अज्ञात चोर तिल के बोरे चोरी कर ले गए। मोहल्ला कायस्थान के गौरव गुप्ता की रसेवन गांव में दातागंज गढ़िया रंगीन रोड पर गल्ला आढ़त है। बीती रात अज्ञात चोरों ने आढ़त की दुकान में लगे शटर के ताले तोड़ दिए। दुकान में रखा 30 बोरी तिल और अलमारी में रखी नगदी चोर ले गए। अल्मारी आढ़त के पीछे खेत में मिली। सुबह आढ़त स्वामी ने पता लगने पर जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फारेंसिक टीम बुला कर सुराग तलाशे। आढ़त स्वामी के मुताबिक करीब डेढ़ लाख की तिल चोरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।