खुदागंज से कटरा रोड के चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा
Shahjahnpur News - खुदागंज-कटरा रोड के चौड़ीकरण काम जल्द शुरू होने की संभावना है, इसके लिए दोनों ओर खड़े पेड़ काटे जाएंगे। वनविभाग ने आदेश मिलने पर पेड़ों पर नंबर...
खुदागंज-कटरा रोड के चौड़ीकरण काम जल्द शुरू होने की संभावना है, इसके लिए दोनों ओर खड़े पेड़ काटे जाएंगे। वनविभाग ने आदेश मिलने पर पेड़ों पर नंबर डालने का काम शुरू कर दिया है।
बिल्हौर से पीलीभीत तक स्टेट हाईवे बनाने का प्रोजेक्ट कई साल से मंजूर है। फतेहगढ़ छावनी से चीन सीमा तक पहुंचने वाली इस सड़क का सामरिक महत्व है। चीन से तनातनी के बीच सरकार को लगभग एक दशक से फाइलों में अटके इस प्रोजेक्ट की फिर सुधि आई है। बिल्हौर से कटरा तक इरकान कंपनी ने एक दशक पहले सड़क का चौड़ीकरण और निर्माण किया था, निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक होने से सड़क की हालत अब तक ठीक ठाक है। वन निगम ने दोनों तरफ खड़े पेड़ कटवाने में पेंच फंसा दिया था, जिसके चलते सड़क स्वीकृत चौड़ाई की नहीं बन सकी। कटरा से बीसलपुर तक टू लेन सड़क का हाल बेहद खराब है। कटरा से खुदागंज करीब 16 किमी और खुदागंज से बीसलपुर तक करीब 25 किमी सड़क जगह जगह से टूट गयी है। सड़क को पीलीभीत तक चौड़ा कर स्टेट हाईवे बनाने की योजना है। योजना पर अमल के लिए जलनिगम और बिजली विभाग को काफी पहले ही खुदागंज रोड से पानी की पाइप लाइन और बिजली के पोल हटाने का निर्देश जारी हो चुका है। सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण के लिए लाल निशान भी काफी पहले लग चुके हैं। निर्माण का ठेका भी दो कंपनियों को पिछले साल सौंपा गया, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों तरफ 50 फिट तक खड़े पेड़ कटने हैं। अब वनविभाग को इसके निर्देश मिले हैं। वनकर्मी कटरा से खुदागंज के बीच सड़क के दोनों तरफ 50 फिट तक खड़े पेड़ों की नंबरिंग कर रहे हैं। वनरक्षक श्याम सिंह ने बताया कटरा खुदागंज रोड पर बीच से दोनों तरफ पचास फिट तक खड़े पेड़ों की नंबरिंग आदेशानुसार की जा रही है। वन निगम सड़क निर्माण के लिए पेड़ काटेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।