Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThe villager going to the party died in a road accident

दावत में जा रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत

Shahjahnpur News - दोस्त को उसके घर छोड़कर बाइक से अपनी ससुराल दावत में जा रहे ग्रामीण की गुरुवार रात हादसे में मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 19 Feb 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

दोस्त को उसके घर छोड़कर बाइक से अपनी ससुराल दावत में जा रहे ग्रामीण की गुरुवार रात हादसे में मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

क्षेत्र के नगरा गांव निवासी विनोद कुमार की उम्र तकरीबन 40 साल थी। उनकी ससुराल लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैलानी के खरेटा गांव में गुरुवार को नामकरण संस्कार कार्यक्रम की दावत थी। विनोद अपनी पत्नी प्रेमवती व बच्चों के साथ दावत में शामिल होने के लिए ससुराल गए। शाम को विनोद ससुराल से दोस्त को छोड़ने के लिए बाइक से तिकुनिया आए। इसके बाद वापस दावत में शामिल होने को ससुराल के लिए चल दिए। जैसे ही वह गोला रोड पर चंदी भटटे के पास पहुंचे। तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे। शव को देख बिलख पड़े। पीएम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। अब बच्चों की जिम्मेदारी मृतक की पत्नी के कंधों पर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें