ट्रक ने सफाई कर्मी को कुचला, गुस्साए परिजनों ने डेढ़ घंटे तक हाईवे पर लगाया जाम
कृभको खाद फैक्ट्री में ड्यूटी जाने को वाहन के इन्तजार में खड़े सफाई कर्मचारी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो...
कृभको खाद फैक्ट्री में ड्यूटी जाने को वाहन के इन्तजार में खड़े सफाई कर्मचारी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने लाश स्टेट हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। डेढ़ घण्टे बाद परिजनों को समझा- बुझाकर लाश हटाकर जाम खुलवाया गया। अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया।
सोमवार सुबह 7 बजे कस्बा निवासी 22 वर्षीय राहुल बाल्मीकि कृभको खाद फैक्ट्री में ड्यूटी जाने के लिए कोतवाली के पास मदनापुर तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। घने कोहरे के चलते जलालाबाद की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहुल को कुचल दिया। कमर से निचले हिस्से पर ट्रक का टायर निकलने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उधर से निकल रहे राहगीर ने पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों व सैकड़ों लोगों की भीड़ ने कोतवाली के सामने स्टेट हाइवे पर लाश रखकर जाम लगा दिया। परिजन ट्रक को पकड़ने और तत्काल मुकदमा लिखने की मांग करने लगे। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब बात नहींं बनी तो पुलिस ने जबरन हाईवे से लाश हटाने का प्रयास किया। इस बात से भीड़ और उग्र हो गयी। ला एंड आर्डर बनाये रखने के लिए आनन- फानन में थाना आरसी मिशन, थाना मदनापुर और पीएसी को मौके पर भेजा गया।
मामला बिगड़ता देख समाजसेवी राममुरारी मिश्रा व पूर्व चेयरमैन रहीस मियां ने परिजनों को समझाते हुए को उचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। लगभग डेढ़ घंटे बाद परिजन लाश हटाने को राजी हुए।कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने लाश को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखबाया। मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने ट्रक को ट्रेस करने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।