12 घंटे बेहोश पड़ा रहा शिक्षक, देखकर मुंह फेर चले गए लोग
Shahjahnpur News - प्रशासनिक कार्यक्रम हो या फिर शिक्षा विभाग की रैली। प्राथमिक विद्यालय रेहरिया के प्रधानाध्यापक रामकरन हमेशा ही अपनी टीम के साथ तत्पर...
प्रशासनिक कार्यक्रम हो या फिर शिक्षा विभाग की रैली। प्राथमिक विद्यालय रेहरिया के प्रधानाध्यापक रामकरन हमेशा ही अपनी टीम के साथ तत्पर रहते। हमेशा ही दूसरों की मदद को तैयार रहने वाले शिक्षक को जब दूसरों की मदद की जरूरत पड़ी तो सभी ने मुंह फेर लिया। मतपेटी जमा करने के बाद बेहोश हुए शिक्षक रामकरन सड़क पर पड़े रहे। किसी ने उन्हें घर पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। सुबह चौकीदार के जरिए सूचना मिलने पर पत्नी उन्हें उठाकर लायी। काफी मशक्कत के बाद उनका इलाज शुरू हो पाया। उन्हें पैरालाइसेस अटैक हुआ।
सिंधौली विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रेहरिया के प्रधानाध्यापक रामकरन की ड्यूटी मतदान के लिए लगी थी। 28 अप्रैल की सुबह रामकरन अपने घर से निकल गए। दिन में पत्नी संध्या राठौर से बात हुई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी तिलहर के फीलनगर में मिली है। 29 को रामकरन ने मतदान कराया। शाम में ड्यूटी खत्म होने के बाद सेंट मैरी स्कूल तिलहर में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटी जमा करने गए। वहां उनकी तबियत बिगड़ गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। रामकरन के साथ गए लोगों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। उन्हें डर होगा कि कहीं कोविड के चलते तो उनकी तबियत न बिगड़ जाए। मानवीय पहलुओं को दरकिनार कर सभी टीम के सदस्य उन्हें बेहोशी की हालत में छोड़कर चले आए। शिक्षकों और कर्मियों की भीड़ भी काम नहीं आई। किसी ने उन्हें हाथ लगाने की जरूरत नहीं समझी। रात के 12 बजने पर पत्नी संध्या राठौर को चिंता हुई। उन्होंने कॉल लगाई, परन्तु फोन रिसीव नहीं हुआ। लगातार फोन करने के बाद भी कोई रिस्पॉस नहीं मिला। पूरी रात संध्या पति के आने की उम्मीद में दरवाजे पर टकटकी लगाए रही। सुबह में फिर से कॉल की तो चौकीदार ने कॉल रिसीव की। बताया कि रामकरन यहां बेहोश पड़े हैं। जिस पर संध्या तुरन्त ही प्राइवेट गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची। उन्हें लेकर कई अस्पतालों में गई, लेकिन किसी डाक्टर ने हाथ लगाने की जरूरत नहीं समझी। इसके बाद संध्या सीधे डीएम के आवास पर पहुंच गईं। उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद डा.नितिश के अस्पताल भेजा गया। वहां रामकरन का इलाज शुरू हुआ। हमेशा ही एक्टिव रहने वाले रामकरन इस समय चारपाई पर पड़े हैं। पत्नी उनकी सेवा में लगी है। संध्या ने बताया कि सिटी स्कैन और ब्लड की जांच में पैरालाइसेस अटैक आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।