Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरThe effigy of Tilhar and Jalalabad Masala management was flown

तिलहर और जलालाबाद मशिला प्रबंधन का पुतला फूंका गया

क्षशिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा ने छात्रा सिद्धि को मनमाफिक सब्जेक्ट नहीं दिए गए, इस कारण डिप्रेशन में आई सिद्धि ने गुरुवार को जहर खाकर जान दे दी थी। इस बात से आक्रोशित एबीवीपी की तिलहर और...

हिन्दुस्तान टीम शाहजहांपुरSat, 20 July 2019 01:02 AM
share Share

क्षशिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा ने छात्रा सिद्धि को मनमाफिक सब्जेक्ट नहीं दिए गए, इस कारण डिप्रेशन में आई सिद्धि ने गुरुवार को जहर खाकर जान दे दी थी। इस बात से आक्रोशित एबीवीपी की तिलहर और जलालाबाद इकाई ने शुक्रवार को तक्षशिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन का पतला फूंका और नारेबाजी की।

तिलहर। तिलहर मेंं शुक्रवार को नगर मंत्री सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए। सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि तक्षशिला प्रबंधन की मनमानी के चलते छात्रा सिद्धि गुप्ता ने आत्महत्या कर ली, जिसकी जिला प्रशासन रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रहा है। जिला सह संयोजक कुलदीप गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस घटना की तह तक जाएगा और विद्यालय की मान्यता को निरस्त कराने तक आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे को जाम कर लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने तक्षशिला स्कूल प्रबंधन तंत्र का पुतला फूंक दिया। इस दौरान नगर सह मंत्री उदित सिंह, मनोज, रीना कश्यप, समीर, मोहित गंगवार, मुकुल, मनीष, निकिता सिंह, निकिता शर्मा, रजनी कश्यप प्रिंस सिंह, अजय सिंह मौजूद रहे। जलालाबाद। जलालाबाद में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जलालाबाद इकाई ने तक्षशिला पब्लिक स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका। म

नचाहे सब्जेिलने पर छात्रा द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के विरोध में नगर के मुख्य चौराहे पर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान परिषद के जिला संयोजक शिवम गुप्ता ने कहा कि स्कूल प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। तहसील संयोजक मिलन अग्निहोत्री ने कहा कि यदि दोषियों को सजा न दी गई तो परिषद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। नगर मंत्री राजन द्विवेदी ने कहा कि किसी भी छात्र का हनन हुआ तो परिषद शांत नहीं बैठेगी। इस दौरान नगर मीडिया प्रभारी वतन भारद्वाज, राज ठाकुर, अक्षय सिंह परमार, लकी वर्मा जितेंद्रपाल , संजय वर्मा अभी मोहित मिश्रा पवन प्रशांत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें