तमिलनाडु पुलिस ने युवती की तलाश में कई जगह मारे छापे
Shahjahnpur News - तमिलनाडु में एक किशोरी ने पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद वह फरार हो गई। पुलिस ने तिलहर क्षेत्र में उसकी तलाश में कई छापे मारे, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी ने बाद...
तमिलनाडु में मुकदमा दर्ज कराने के बाद वहां से फरार हुई किशोरी की तलाश में तमिलनाडु पुलिस ने तिलहर क्षेत्र में कई जगह छापा मारी की। किशोरी का सुराग नहीं लगा। तमिलनाडु के जनपद तिरुवन्नामलाई के थाना टंटराम बट्टू से एसएसआई पलानी, जय चित्रा तथा आरक्षी आर वर्धन राजन ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व तिलहर क्षेत्र का एक युवक अपने परिवार के साथ वहां पर काम करने गया था। वर्ष 2016 में उसकी पुत्री ने पाक्सो अधिनियम के तहत कुछ लोगों खिलाफ तमिलनाडु में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उसके बाद से वह लोग वहां से भाग कर तिलहर आ गए थे।
उन्होंने बताया कि वहां से भाग कर आने के बाद किशोरी ने दूसरी जगह शादी कर ली। किशोरी के द्वारा कोर्ट में भी कोई पैरवी नहीं की जा रही है। इसी को लेकर कोर्ट द्वारा कई वारंट जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि युवती की तलाश में कई गांवों में छापा मारा गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।