Teen Girl Abducted While Harvesting Wheat in Jalalabad Father Files Complaint Against Three Brothers तीन सगे भाइयों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTeen Girl Abducted While Harvesting Wheat in Jalalabad Father Files Complaint Against Three Brothers

तीन सगे भाइयों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा

Shahjahnpur News - जलालाबाद में गेहूं की फसल काटने गई किशोरी का अपहरण कर लिया गया। पिता ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी 27 मार्च को सुबह घर से खेत गई थी, लेकिन जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
तीन सगे भाइयों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा

जलालाबाद। गेहूं की फसल काटने गई किशोरी के अपहरण के मामले में पिता ने तीन सगे भाइयों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला 27 मार्च की सुबह 7 बजे का है। किशोरी घर से गेहूं की फसल काटने खेत जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव अंटा निवासी तीन सगे भाई पंचराम, राजवीर और परजीत अपनी चार पहिया गाड़ी से आए। आरोपियों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए। जब दोपहर तक लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों से पूछताछ की। तब पता चला कि उक्त लोग उनकी बेटी को अपने साथ ले गए हैं। पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।