किशोरी को अल्हागंज बस स्टाप से लेकर चला गया कासगंज का युवक
Shahjahnpur News - अल्हागंज के साहबगंज में तिलक समारोह में शामिल होने आई किशोरी को कासगंज के युवक ने बहला-फुसला कर भगा लिया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना...

अल्हागंज। अल्हागंज के साहबगंज में तिलक समारोह में शामिल होकर परिजनों के साथ वापस नोएडा जा रही किशोरी कासगंज का युवक साथ ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। घटना 19 फरवरी की बताई जाती है। अल्हागंज के साहबगंज निबासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ नोएडा में रह रहा है। उसकी पुत्री नोयडा के सेक्टर 65 स्थित एक कम्पनी में कार्यरत थी। कंपनी में कार्यरत कासगंज जनपद के गांव गंगागढ़ निवासी कटिंग मास्टर जुगलेश कुमार से जान पहचान हो गई, जुगलेश कुमार का व्यवहार उसकी पुत्री के साथ उचित न होने की वजह से कम्पनी में कार्य बंद कर दिया। साहबगंज निवासी व्यक्ति ने बताया कि फरवरी में अपने घर एक तिलक समारोह में शामिल होने साहबगंज अपने परिवार के साथ आया था। 19 फरवरी को घर से जाने के लिए अल्हागंज बस स्टाप पर आया था, तभी जुगलेश कुमार मौका पाकर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।