Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTeachers Union Meeting in District Addresses Key Issues and Solutions

शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा

Shahjahnpur News - जनपद में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा ने कहा कि संघ सदैव शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सजग है। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 12 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए कार्ययोजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सब शिक्षक परिवार अभिन्न अंग है, संघ शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए सदैव सजग है और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का जवाब देने के लिए तैयार है। संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने विकासखंड शाखाओं से कहा कि वे शिक्षक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, साथ ही जनपद स्तर की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र जिला कार्यकारिणी को उपलब्ध कराये जिससे समय पर उनका समाधान किया जा सके। संचालन जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने किया। बैठक में भविष्य निधि पासबुक सभी शिक्षकों को दिखाने, सत्यापन उपरांत अवशेष शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्र वापसी और उनके अवशेष भुगतान, बगैर स्पष्टीकरण उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न करने, पुरानी पेंशन के अवशेष लाभान्वित शिक्षकों का विवरण उनके द्वारा उपलब्ध प्रमाण पत्र से मिलान कर सही करने, प्रत्येक माह शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक स्तर पर बैठक आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक नेता सरताज अली, बंडा ब्लॉक अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्र, निगोही अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, मंत्री राकेश रोशन, कलान अध्यक्ष अवनीश कुमार, मदनापुर ब्लॉक मंत्री महेन्द्र सिंह, बंडा मंत्री आदेश अवस्थी, खुटार ब्लॉक के मंत्री संजय मिश्र, उमेश चन्द्र सक्सेना, जैतीपुर से सुनील सिंह, अरविंद सिंह, जलालाबाद से अभिनय मिश्र, सिंधौली से पंकज पांडेय, शुभम् शुक्ला, सचिन अवस्थी, अशोक कुमार, लालमन, अखिलेश कुमार, रुपेश द्विवेदी, मुकेश कुमार, जुल्फेकार, रामनरेश प्रजापति सहित विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें