शिक्षकों ने की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति में की संशोधन की मांग
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति में संशोधन के लिए शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर मांग की। शिक्षकों ने पत्र भेज कर बताया कि बेसिक शिक्षा
पुवायां, संवाददाता। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति में संशोधन के लिए शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर मांग की।
शिक्षकों ने पत्र भेज कर बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर्जंपदीय स्थानांतरण के लिए शासन के द्वारा नीति निर्धारित की गई है। इस स्थानांतरण नीति में अनेक बिन्दुओं पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को भारांक प्रदान किए जाते हैं, जैसे पति-पत्नी सरकारी सेवा में हैं या कोई पारिवारिक सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं आदि। अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की इस दोषपूर्ण नीति के कारण भारांक विहीन शिक्षकों का अपने गृह जनपद या उसके निकट्स्थ जनपद में स्थानान्तरण नहीं हो पा रहा है, जबकि वे 9-10 वर्षों से अपने गृह जनपद, परिवार से 300 से 800 किमी तक की दूरी पर कार्यरत हैं। इसके कारण शिक्षक एवं उनके परिवार वाले मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान हैं। अनुरोध किया गया कि परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानातरण नीति में निम्नवत संशोधन किया जाए। संशोधन की मांग करने वालों में अनूप बरनवाल, प्रियंका, नीलम, बबिता, दीपिका, इंद्रवीर, अशोक, अरविन्द, विमल, आकांक्षा, ऋचा, सन्दीप सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।