Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTeachers Demand Change in School Hours Due to Heatwave Impact

स्कूल के समय में बदलाव की मांग को दिया गया ज्ञापन

Shahjahnpur News - जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि तेज धूप और हीटवेव के कारण परिषदीय विद्यालयों के समय में बदलाव की मांग की गई है। वर्तमान समय सुबह 8 से 2 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल के समय में बदलाव की मांग को दिया गया ज्ञापन

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा डीएम संबोधित एक पत्र नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि तेज धूप व अत्यधिक हीटवेव को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन किए जाने के संदर्भ में पत्र दिया गया है, इस समय तेज धूप एवं अत्यधिक गर्म हवा से जनजीवन प्रभावित है। धूप बढ़ने से प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार द्वारा हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है, हीटवेब के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूरस्थ क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों ने मांग कि परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक किया जाए।ज्ञापन देने वालों में मगरे लाल, विश्राम सिंह, सुभाष चंद्र मिश्रा, गौरव पांडे, अजय वर्मा, व्यास मुनि, रमेश चंद आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें