शाहजहांपुर में शिक्षक की पत्नी की मौत, हत्या का आरोप

शाहजहांपुर के पक्का तालाब मोहल्ला निवासी शिक्षक वैभव मिश्रा की पत्नी सरिता का शव शनिवार सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बच्ची के रोने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, शाहजहांपुरSat, 7 Dec 2019 05:59 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर के पक्का तालाब मोहल्ला निवासी शिक्षक वैभव मिश्रा की पत्नी सरिता का शव शनिवार सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बच्ची के रोने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की। इसी दौरान आए मायके वालों ने शव को देख नाराजगी जताई। हत्या का आरोप लगाया, फिर थाने पर जाकर भी इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

थाना सदर बाजार क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ले के वैभव मिश्रा खुटार ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वैभव मिश्रा ने बताया कि उनकी शादी करीब नौ साल पूर्व पीलीभीत जिले के बिलसंडा की सरिता से हुई थी। एक साढ़े तीन साल की बच्ची त्रिशिका है। वैभव मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह मां नीलम मिश्रा रोजाना तरह योगा करने चली गईं। पत्नी सरिता ने नाश्ता बनाकर दिया। नाश्ता करने के बाद ड्यूटी पर चले गए। करीब आठ बजे पत्नी की मौत की सूचना मिली। सीधा घर आया। बताया जा रहा है कि बच्ची छत पर दूसरे कमरे में सो रही थी। पत्नी ने पास के कमरे में कुर्सी रख चुनरी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

खटखटाने से जब दरवाजा नहीं खुला और बच्ची रोने लगी। तब एक बच्ची को पड़ोस की छत से भेज कुंडी खुलवाई गई। देखा गया कि पत्नी सरिता लटकी हुई थी। पत्नी ने ऐसा क्यों किया कुछ पता नहीं। घर पर कोई परेशानी नहीं थी। वैभव ने बातया कि पत्नी पीजी किया था। बीएड थी। एलटी का पेपर दिया था, जिसमें चयन नहीं हुआ था। पति का कहना है कि चयन न होने पर पत्नी काफी परेशान रहीं, लेकिन समझा दिया था। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। वहीं, दोपहर बाद मायके वाले थाने पहुंचे। पुलिस को पूरी बात बताई। कहा कि बेटी की हत्या की गई है। बेटी को परेशान किया जाता था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें