स्वच्छता को बच्चों ने निकाली रैली
शाहजहांपुर में स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन यूनीसेवा फाउंडेशन के तहत किया गया। रैली में विद्यालयों के बच्चों, समाजसेवियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नगर आयुक्त के प्रतिनिधि ने कहा...
शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर को स्वच्छ बनाने को समाजसेवियों, विद्यालयों के बच्चों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों के सहयोग से स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन यूनीसेवा फाउंडेशन के बैनर तले किया गया। रैली को बिहारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में छत्रपति वीर शिवाजी नवोदय विद्यालय लाल तेली बजरिया, बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर मालगोदाम रोड व सुभाष बाल विद्या मंदिर सुभाषनगर के छात्र-छात्राओं व समाजसेवी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ मो महमंद जलालनगर लाला तेली बजरिया, बडुजई होते हुए पुनः उक्त स्थान पर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा के प्रतिनिधि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अंसार अली ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन में स्वच्छता की जागरूकता ही अपने नगर को स्वच्छ बनाने की भूमिका का निर्वाहन कर सकती है। भगवान दास, रामनरेश गुप्ता ,दिनेश त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, नरेंद्र शुक्ला, सुमित पुरी, गुलजार अहमद, प्रदीप गुप्ता ,सचिन कुमार सक्सेना, श्याम मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे। रैली के समापन में यूनीसेवा फाउंडेशन के जिला प्रेसिडेंट डा. गोपाल कृष्ण वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।