विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
Shahjahnpur News - निगोही ब्लाक के खिरिया गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और शव को लटका दिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका...

निगोही-संवाददाता। निगोही ब्लाक के खिरिया गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालो ने पीट-पीटकर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बंडा ब्लाक के कमालपुर गांव निवासी वेदवती ने बताया कि उसने अपनी 30 वर्षीय बेटी रेखा की शादी पांच वर्ष पूर्व निगोही के खिरिया गांव निवासी अनुज से की थी। शादी में पर्याप्त दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए-दिन बेटी को पीटते रहते थे। आरोप है कि शनिवार आधी रात ससुराल वालों ने बेटी को जमकर पीटा। आरोप है कि पिटाई से बेटी की मौत हो गई। उसके बाद ससुराल वालों ने रेखा को कमरे में फांसी पर लटका दिया। मां वेदवती की तहरीर पर पुलिस ने सास गुड्डी, ससुर शिवम्, पति अनुज और देवर राजू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
वेदवती ने बताया कि बेटी ने नवरात्र में पूरे व्रत रखे थे। शनिवार को हवन करने के बाद बेटी रेखा उपवास में थी। फिर भी ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उसे मार दिया। वेदवती ने बताया कि रेखा का एक बेटा और एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।