Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspicious Death of Home Guard in Shahjahanpur Allegations Against Private Doctor

होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत, गलत इलाज का आरोप

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र में होमगार्ड अशोक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि निजी चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत, गलत इलाज का आरोप

शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रेती निवासी होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनका इलाज शहर के एक निजी चिकित्सक से चल रहा था। चिकित्सक ने मंगलवार को दोपहर इंजेक्शन लगा दिया। घर पर आने के दो घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। आरसी मिशन पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। कांट क्षेत्र के गांव जाजलपुर निवासी अशोक होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। वह यहां मोहल्ला रेती में परिवार के साथ रह रहे थे‌। उनकी ड्यूटी थाना रामचंद्र मिशन में चल रही थी। सोमवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वे घर पहुंचे। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए चले गए। अशोक की पत्नी मुनीशा के मुताबिक, चिकित्सा के यहां एक इंजेक्शन लगाया गया। घर आने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। आनन फानन में अशोक को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराए जाने की बात कही है। इंस्पेक्टर आरसी मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें