दो घरों से लाखों की चोरी, आहट होने पर चोर का किया पीछा
Shahjahnpur News - गांव सुरजूपुर में रात करीब एक बजे चोरों ने दो घरों से लाखों की नगदी और जेवर चोरी कर लिया। हरिशंकर राठौर और धर्मपाल के घरों में चोरी हुई। चोरों ने अलमारी और बक्से खंगाले और लगभग तीन लाख रुपये का सामान...
गांव सुरजूपुर में चोरी की वारदात हो गई। रात करीब एक बजे चोरों नें दो घरों से लाखों की नगदी और जेवर चोरी कर लिया। आहट होने पर परिजन जाग गए। चोरों का पीछा किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी के अनुसार सुरजूपुर में बिनौरा मोड़ पर हरिशंकर राठौर का मकान है। उन्होंने बताया वह परिवार सहित गर्मी होने के कारण छत पर सो रहे थे। तभी करीब आधा दर्जन अज्ञात चोर पड़ोसी धर्मपाल की छत से उसके घर में घुस आए। चोरों नें अलमारी का लॉकर तोड़कर अंदर रखे सरसों की खल बिक्री के डेढ़ लाख रुपए सहित करीब ढाई से तीन लाख रुपए का माल-जेवर चोरी कर लिया। चोरों ने उसके घर के तीनों कमरों को खंगाल डाला। बक्से में रखे कपड़े बाहर निकाल कर फेंक दिए। कुछ आहट हुई तो नीचे आया और चोरों को देख शोर मचाया तो वह खेतों की तरह भाग गए। बता दें कि इससे पहले चोर पड़ोसी धर्मपाल के घर में घुसे वहां से लिंटर डालने को रखें 50 हजार रुपए सहित जेवर चोरी कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।