गन्ना उपायुक्त ने सट्टा प्रदर्शन मेले का किया निरीक्षण
तिलहर चीनी मिल में आयोजित सट्टा प्रदर्शन मेले में गन्ना उपायुक्त राजीव राय ने निरीक्षण किया। मेले में 255 किसानों ने पंजीकरण कराया। गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों की सुविधा हेतु यह मेला लगाया गया है।...
चीनी मिल में आयोजित सट्टा प्रदर्शन मेले में गन्ना उपायुक्त राजीव राय ने निरीक्षण किया। मेले में 255 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया। तिलहर चीनी मिल समिति के द्वारा आठ दिवसीय लगे सट्टा प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को गन्ना उपायुक्त राजीव राय पहुंचे। राजीव राय ने कहा कि तिलहर चीनी मिल समिति के तमाम किसान अन्य चीनी मिलों को भी गन्ना आपूर्ति करते हैं उनकी सुविधा के लिए भी यह सट्टा प्रदर्शन मेला लगाया गया है। आठ दिनों तक यह मेला संचालित रहेगा। मेले में किसानों की सुविधा के लिए घोषणा पत्र भरवाने हेतु सहायता केंद्र एवं स्वास्थ्य पटल भी बनाया गया है। जीएम जंग बहादुर यादव ने कहा कि मेले में किसानों को शरद कालीन बुवाई तथा लाल सड़न रोग से बचाव की जानकारी के पत्रक भी वितरित किए गए। मेले में क्षेत्र की सभी चीनी मिलों के गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा किसानों की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले दिन मेले में 160 किसानों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 50 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि दूसरे दिन 95 किसानों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान जीएम जंग बहादुर यादव, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, सीसीओ दमिनेश राय, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।