Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरSugar Mill Committee Meeting Discusses Infrastructure Farmer Welfare and Increased Insurance

चीनी मिल की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पास

चीनी मिल समिति की बैठक में सड़क सुधार, किसानों के लिए रैन बसेरा और मशीनों की देखभाल पर चर्चा हुई। एडीएम डॉ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के बीमा की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 13 Sep 2024 07:21 PM
share Share

चीनी मिल समिति की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विस्तारीकरण, आस पड़ोस के जर्जर सड़क मार्गों को सही कराने, किसानों के लिए रैन बसेरा बनवाए जाने एवं मशीनों के मेंटेनेंस को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। शुक्रवार को रस्तोगी धर्मशाला में एडीएम डॉ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले चीनी मिल के जीएम जंग बहादुर यादव ने पिछले वर्ष के आय और व्यय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। चीनी मिल की आय बढ़ाने पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने बधाई दी। बोर्ड के सदस्य बृजेश शास्त्री ने ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रूजवारी गांव से आने वाला मार्ग जर्जर होने का हवाला देते हुए मार्ग को सही कराने की बात रखी। सदस्य देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फुलवा गन्ना क्रय केंद्र से तिलहर चीनी मिल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर पड़ती है जबकि द्वारकेश चीनी मिल की दूरी केवल 11 किलोमीटर है इसलिए इस केंद्र को द्वारकेश चीनी मिल से संबद्ध किया जाए। बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने किसानों का बीमा ढाई लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।

चीनी मिल में ठंड के दिनों में अलाव लगवाने एवं जानवरों के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था किए जाने तथा किसानों के लिए रैन बसेरा बनवाए जाने की मांग रखी। छोटे किसानों की पर्ची पहले कालम में निकालने की मांग की गई जिस पर मुख्य गन्ना अधिकारी दमिनेश कुमार राय ने बताया कि शरद कालीन गन्ने की पर्ची ही किसानों को जल्दी भेजी जाती है। एडीएम डॉक्टर सुरेश कुमार ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि रैन बसेरा, जर्जर सड़क मार्ग, जानवरों के लिए चारा आदि जरूरय की मांग है इन्हें जरूर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जीएम जंग बहादुर यादव, सुरेश पाल सिंह, अजय पाल राठौर, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, सीसीओ दमिनेश राय, बृजेश शास्त्री, सुधीर गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें