छात्र-छात्राओं से परीक्षा के भय को किया दूर

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में दसवीं और इंटरमीडियट के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर अंक लाने के टिप्स दिए गए। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भय को दूर किया। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से ओएमआर...

Dinesh Rathour शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद, Thu, 13 Feb 2020 06:04 PM
share Share

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में दसवीं और इंटरमीडियट के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर अंक लाने के टिप्स दिए गए। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भय को दूर किया। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से ओएमआर शीट भी दिखाई गई। विद्यार्थियों को कॉलम भरने के टिप्स दिए। गुरुवार को हुए काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नाम, अनुक्रमांक, रिक्त स्थान पर उचित रुप से भरने के बारे में जानकारी दी। परीक्षा के दौरान कोई त्रुटि न हो। वह किसी दवाब में न रहे। उसके बारे में जागरूक किया गया।

उप प्रधानाचार्य केसी जोशी ने कहा कि विद्यार्थी पूर्वाभ्यास करके अत्यंत निश्चित हो जाए। उनकी जिज्ञासा और घबराहट को दूर करने का मकसद है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी, निरीक्षण एवं मूल्यांकन संबंधी नियमों की जानकारी दी गई, जिससे वह भी अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सकें। निदेशक अरुण कुमार खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे वह अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे। प्रधानाचार्या उज्ज्वला सिन्हा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें