Student Protests Incorrect Birth Date on High School Marksheet in Shahjahanpur स्कूली की गलती से छात्र का भविष्य प्रभावित, डीएम से की कार्रवाई की मांग, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsStudent Protests Incorrect Birth Date on High School Marksheet in Shahjahanpur

स्कूली की गलती से छात्र का भविष्य प्रभावित, डीएम से की कार्रवाई की मांग

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कृष्ण सक्सेना ने अपनी हाईस्कूल मार्कशीट में गलत जन्मतिथि दर्ज होने के विरोध में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। कई बार शिकायत करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली की गलती से छात्र का भविष्य प्रभावित, डीएम से की कार्रवाई की मांग

शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में एक छात्र ने अपनी हाईस्कूल मार्कशीट में गलत जन्मतिथि दर्ज होने के विरोध में अलग अंदाज में प्रदर्शन किया। कृष्ण सक्सेना नाम का यह छात्र गले में तख्ती लटकाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जिसके बाद उसने डीएम को ज्ञापन सौंपा। भारद्वाजी कालोनी के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि उसने 2016 में एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 4 में दाखिला लिया था, 2023 में दसवीं की परीक्षा पास की, परंतु मार्कशीट में उनकी जन्मतिथि 28 जनवरी 2007 के स्थान पर 28 जनवरी 2009 लिख दी गई। स्कूल प्रशासन से कई बार मार्कशीट में जन्मतिथि बदलने को लेकर शिकायत की परंतु सुनवाई नहीं हुई।

कृष्ण ने 11वीं में दूसरे स्कूल में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी गलत जन्मतिथि दर्ज हो गई, इसके कारण इंटरमीडिएट की मार्कशीट में भी यही गलती दोहराई गई। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उन्हें वापस पुराने स्कूल जाने को कहा, लेकिन स्कूल ने मदद से इनकार कर दिया। कृष्ण की जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और मार्कशीट में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। डीएम से शिकायत करने पर उन्होंने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कृष्ण ने कहा कि स्कूल की लापरवाही से उनका भविष्य दांव पर लग गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।