अंजली बनीं एक दिन की बीईओ खुदागंज
Shahjahnpur News - खुदागंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा अंजली को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। उसने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर शिक्षकों को...
खुदागंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र खुदागंज पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कटरा की कक्षा 6 की छात्रा अंजली पुत्री हरिभान सिंह, निवासी ग्राम हुलासनगला को एक दिन का खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया। अंजली ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, खुदागंज का औपचारिक पदभार ग्रहण कर ब्लॉक के शिक्षकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका रितु सक्सेना, शालिनी सक्सेना, खुदागंज ब्लॉक के शिक्षक सन्तोष सिंह, वीर बहादुर गंगवार, गब्बर कुमार, विवेक गंगवार, शैलेंद्र, सतीश गंगवार, आदेश सहित ब्लॉक के अनेकों शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।