कलान में पहली बार लॉकडान पर दिखी सख्ती
गली मोहल्लों से लेकर मैन बाजार में पुलिस ने घूम घूम कर भीड़ करने वाले लोगों को खदेड़ा।सप्ताहिक बाजार में सबजी की दुकानें बंद करवा...
कलान में कोरोना लॉकडाउन पर पहली बार सख्ती दिखी।गली मोहल्लों से लेकर मैन बाजार में पुलिस ने घूम घूम कर भीड़ करने वाले लोगों को खदेड़ा।सप्ताहिक बाजार में सबजी की दुकानें बंद करवा दी।मंगलवार को पुलिस फुल एक्शन में दिखी।सुबह से पुलिस की गाड़ी घूमने लगी।एसआई पंकज चौधरी फोर्स के साथ नगर के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे व परौर रोड बाजार की स्थिति को देखते रहे।पुलिस को जहां पर भीड़ दिखाई दी।वहां पर सिपाहियों ने भीड़ को खदेड़ा।शाम को एसओ राजेन्द्र बहादुर सिंह ने फोर्स के परौर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग की।बाइकों से अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को चालान काटा।कड़ी हिदायत दी।पुलिस ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों के चालान काटा।पुलिस के एक्शन में आने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। एसओ ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले बख्से नहीं जाएंगे।इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।