तिलहर में अधिकारियों ने अचानक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Shahjahnpur News - तिलहर में अतिक्रमण हटवाने के कुछ दिन बाद व्यापारियों द्वारा पुनः अतिक्रमण करने पर अधिकारियों ने सख्ती बरती। एसडीएम जीत सिंह ने व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कई...
तिलहर। अतिक्रमण हटवाने के कुछ दिन बाद पुन: अतिक्रमण करने पर अधिकारियों ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कई व्यापारियों का समान भी नगर पालिका के द्वारा कब्जे में ले लिया गया। एसडीएम जीत सिंह ने अतिक्रमण नहीं करने की व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी। लगभग 15 दिन पहले नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था तब एसडीएम जीत सिंह ने अतिक्रमण हटवाने के साथ व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कुछ दिनों पहले दोबारा अतिक्रमण सड़कों पर कर लिया गया। इसको लेकर शुक्रवार की शाम अचानक एसडीएम जीत सिंह, कोतवाल राकेश कुमार व ईओ कल्पना शर्मा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस बार व्यापारियों को अपना सामान हटाने का मौका नहीं मिला। जिस कारण अधिकारियों ने कई व्यापारियों का सड़कों पर रखा सामान कब्जे में ले लिया।
एसडीएम ने बताया कि मुख्य चौराहे से निजामगंज रोड पर कई व्यापारियों के द्वारा सडक़ पर कई फीट तक सामान लगा लिया जाता है जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। इन व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई कराई जाएगी। अतिक्रमण करने वाले कई व्यापारी अपने सामान को बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन एसडीएम जीत सिंह ने अतिक्रमण को लेकर कड़ी कार्रवाई की। एसडीएम ने कोतवाल व ईओ को निर्देश दिए कि समय-समय पर सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों का एक हजार से अधिक का चालान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।